मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा हरि, शिव, कृष्ण एवं वीरों की भूमि है : कृष्ण बेदी

05:03 AM Jan 15, 2025 IST
नरवाना के गांव उझाना में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी को शाल ओढ़ा कर सम्मानित करते आयोजक।-निस

नरवाना, 14 जनवरी (निस)
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि हरियाणा त्योहारों की धरती है और प्रत्येक त्योहार जन मानस को समरसता, आपसी प्रेम तथा भाईचारे का संदेश देता है। प्रदेश के त्योहारों में मकर संक्रांति का अपना विशेष महत्व है। इस दिन हरियाणा वासी कन्या एवं गाय की पूजा करते हैं तथा अपनी सामर्थ्य अनुसार उन्हें दान व दक्षिणा देकर देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। यह विचार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने मंगलवार को गांव उझाना में बाबा खाकनाथ डेरा उझाना तथा बाबा जमीननाथ गौशाला धरोदी में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए व्यक्त किए। गांव उझाना में मकर संक्रांति के वार्षिक उत्सव के दौरान मेडिकल चैकअप व रक्तदान शिविर भी लगाया गया।

Advertisement

बेदी ने आगे कहा कि अन्य त्योहारों की तरह मकर संक्रांति के त्योहार पर भी सभी हरियाणवी एक-दूसरे को बधाई देते हैं और देव, ऋषियों से प्रत्येक व्यक्ति के सुखमय जीवन की कामना करते हैं। हरियाणा को हरि, शिव, कृष्ण एवं वीरों की भूमि भी माना जाता है और अनेक त्योहारों पर पवित्र तीर्थ स्थानों में स्नान करके प्रत्येक व्यक्ति पुण्य कमाता है। आज मकर संक्रांति का पवित्र और बड़ा ही सौभाग्य का दिन है। यदि कोई मनुष्य पावन तीर्थ स्थान पर स्नान करता है तो उसे बहुत ही पुण्य मिलता है। गांव उझाना के निवासी बड़े ही सौभाग्यशाली है कि यह स्थान उनके गांव में स्थित है।

कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने सिद्ध बाबा खाकनाथ के आसन उझाना में पूजा-अर्चना की और तीर्थ पर स्नान भी किया। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा रखी गई सभी मांगों जैसे तीर्थ का सौंदर्यीकरण, पार्किंग स्थल को पक्का करने, डेरा के चारों तरफ के रास्ते को पक्का करने तथा लाइटें लगवाने, श्रद्धालुओं के लिए शैड का निर्माण इत्यादि मांगों का एस्टीमेट बनवाकर काम शुरू करवाने का आश्वासन दिया तथा ग्राम पंचायत द्वारा गांव के विभिन्न विकास कार्यों के लिए रखी गई लगभग एक करोड़ रुपये की मांग को मंजूर करते हुए पूरा करने का आश्वासन दिया।

Advertisement

इसके अलावा कैबिनेट मंत्री ने गांव धरोदी में बाबा जमीननाथ गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा रखी गई मांग गौशाला में शैड के लिए 90 लाख रुपये, ट्रैक्टर सहित चारा काटने मशीन के लिए 35 लाख रुपये, एनिमल क्रिमीनेशन इनसिनरेटर के लिए 35 लाख रुपये, और लगभग 1 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत के कार्यों को अगले आयोजकों द्वारा कार्यक्रमों में कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी का ढोल-नगाड़ों एवं फूलमालाओं के साथ स्वागत किया गया तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान भी किया गया।

इस मौके पर महंत योगी पीर राजनाथ, महंत योगी पीर पूर्णनाथ, आईपीएस कुलदीप चहल, महारानी इंद्रजीत कौर, पूर्व ओएसडी अमरजीत सिंह, डॉ. दीपक नैन, बिनैन खाप के प्रधान रघबीर नैन, उप प्रधान भगत राम, गौशाला के प्रधान ईश्वर सिंह, सरपंच अमित धरोदी, सरपंच सुनील उझाना, प्रेस प्रवक्ता भाजपा नरवाना विकेश तागरा, पंचायत समिति अध्यक्ष नरवाना बिट्टू नैन, पंचायत समिति अध्यक्ष उझाना गुरमेल सिंह, बलदेव वाल्मीकि, सुशील नायक एडवोकेट, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement