मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा के 1120 कैडेट्स ने दी रंगारंग प्रस्तुति

05:11 AM Feb 05, 2025 IST
featuredImage featuredImage
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन को सम्मानित करते भारत स्काउट्स और गाइड्स के मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त डॉ. केके खंडेलवाल। - दैनिक ट्रिब्यून

गुरुग्राम, 4 फरवरी (हप्र)
भारत स्काउट्स और गाइड्स के डायमंड जुबली जंबूरी का ऐतिहासिक समापन तमिलनाडु के त्रिची में संपन्न हो गया। यह कार्यक्रम गत 28 जनवरी से 2 फरवरी तक चला।
भारत स्काउट्स और गाइड्स के मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त डॉ. केके खंडेलवाल, आईएएस (सेवानिवृत्त) ने इस मौके पर 16 हजार कैडेट्स को संबोधित किया। यहां पहुंची इस युवा शक्ति में 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अलावा रेलवे, केंद्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय संगठन और ऑस्ट्रेलिया, जापान, सऊदी अरब, मलेशिया, श्रीलंका और नेपाल से आए प्रतिभागी शामिल रहे। समारोह में हरियाणा से लगभग एक हजार स्काउट्स-गाइड्स और 120 स्काउट लीडर्स ने जंबूरी में उत्साहपूर्ण भागीदारी की। उन्होंने हरियाणवी लोक संस्कृति की तो छटा बिखेरी ही, साथ ही खाद्य प्लाजा, कैम्प फायर और रंगोली आदि में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। हरियाणा के स्काउट्स और गाइड्स ने कई पुरस्कार भी जीते। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन बतौर मुख्य अतिथि समारोह में शामिल रहे। उन्होंने कहा, ‘स्काउटिंग और गाइडिंग अच्छी नागरिकता प्रशिक्षण है, और ऐसी गतिविधियां हर स्कूल के पाठ्यक्रम का हिस्सा होनी चाहिए।’ गौर हो कि डायमंड जुबली जंबूरी 75 वर्षों की सामुदायिक सेवा, चरित्र निर्माण और युवा सशक्तिकरण की वर्षगांठ के तौर पर मनाया जाता है। भारत स्काउट्स और गाइड्स की जिम्मेदार नागरिकता और नेतृत्व विकसित करने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। समारोह के जरिये अतीत का तो जश्न मनाया ही जाता है, भविष्य का भी रोडमैप तैयार किया जाता है।

Advertisement

Advertisement