राजनाथ ने 'सिख फॉर जस्टिस' का उठाया मुद्दा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड के साथ बैठक में खालिस्तानी अलगाववादी समूह 'सिख फॉर जस्टिस' (एसएफजे) का मुद्दा उठाया। रक्षा मंत्री ने अमेरिकी धरती पर एसएफजे की गतिविधियों को लेकर भारत की चिंताओं से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने एसएफजे को आतंकवादी संगठन घोषित करने का आग्रह भी किया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि रायसीना हिल्स स्थित अपने कार्यालय में 30 मिनट से अधिक समय तक की बैठक में राजनाथ ने गबार्ड को एसएफजे के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ संबंधों और बब्बर खालसा आतंकवादी समूह के साथ इसके तालमेल के बारे में भी अवगत करवाते हुए कार्रवाई के लिए जोर डाला। रक्षा मंत्री ने एसएफजे द्वारा अमेरिका में विभिन्न हिंदू धार्मिक स्थानों को निशाना बनाने पर चिंता जताई और कहा कि ऐसी गतिविधियों को रोका जाना चाहिए। एसएफजे भारत में प्रतिबंधित संगठन है और इसका नेतृत्व गुरपतवंत सिंह पन्नू करता है, जो भारतीय जांच एजेंसियों द्वारा विभिन्न आतंकी मामलों में वांछित है।
राजनाथ और गबार्ड ने रक्षा, प्रौद्योगिकी और सूचना साझा करने के क्षेत्रों में भारत एवं अमेरिका के बीच संबंधों को मजबूत करने पर भी चर्चा की। आधिकारिक बयान के अनुसार, उन्होंने समुद्री क्षेत्र में द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग की भी समीक्षा की। समझा जाता है कि दोनों पक्षों ने क्षेत्र में चीनी सेना की बढ़ती सैन्य की पृष्ठभूमि में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में उभरती सुरक्षा स्थिति पर भी विचार-विमर्श किया।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी गबार्ड की मुलाकात हुई। जयशंकर ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘आज शाम अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मिलकर खुशी हुई। समकालीन वैश्विक और क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों पर सार्थक बातचीत हुई।'