मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा की लड़कियों की टीम ने जीता गोल्ड मेडल

05:20 AM Dec 29, 2024 IST
जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता की विजेता खिलाड़ियों के साथ खेलप्रेमी। -हप्र

भिवानी, 28 दिसंबर (हप्र)

Advertisement

तमिलनाडु के डिंडिगुल में 23 से 27 दिसंबर तक आयोजित लड़कियों की 46वीं जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में हरियाणा की हैंडबॉल टीम ने मध्य प्रदेश की टीम को 27-23 से हराते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया।
हरियाणा की बेटियों की इस उपलब्धि पर हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव डा. प्रीतपाल सिंह सलूजा ने बधाई दी तथा भविष्य में भी इस प्रकार की उपलब्धि हासिल करने का विश्वास जताया।

कोच विवेक खरकिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम की कप्तान अंजलि कैथल थी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में हरियाणा की लड़कियों की टीम की जीत एक प्रेरणादायक और गर्व का क्षण है।
हरियाणा की टीम की उपलब्धि पर मास्टर श्रीपाल, राजू नाथुवास, राजेश मलिक जिला पार्षद, कोच नरेश बलौदा, अमित कौशिक उमरावत, डा. आकाश, सुमित, विकास भराणा सहित अन्य खेलप्रेमियों ने बधाई दी।

Advertisement

Advertisement