जरूरतमंदों की मदद करें संस्थाएं : अदलक्खा
फरीदाबाद, 28 दिसंबर (हप्र)
शिवमति धर्मार्थ चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में आज जरूरतमंदों को राशन व शॉल वितरित किये गये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बड़खल क्षेत्र के विधायक धनेश अदलक्खा और विशिष्ट अतिथि के रूप में नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ. अनिल शर्मा ने शिरकत की। ट्रस्ट की अध्यक्ष डाॅक्टर विंध्या गुप्ता और अशोक गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस मौके पर विधायक धनेश अदलक्खा ने जरूरतमंदों को राशन वितरित करते हुए कहा कि सभी समाजसेवी संस्थाओं को आगे आकर गरीबों की सेवा करना चाहिए। शिवमति धर्मार्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष डाॅ. विंध्या गुप्ता ने बताया कि वह हर वर्ष जरूरतमंदों को कंबल व राशन वितरण करती हैं। इसी कड़ी में 60 लोगों को राशन वितरित किया गया है। उद्योगपति सुनील सिवाच, अनिल गुप्ता, इन्द्र कुमार, प्रियंका, मनीषा, सोनम, मोनिका, दर्शना ने सहयोग दिया।