For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हमारे लिए क्षेत्र की हर समस्या महत्वपूर्ण : मुकेश शर्मा

05:02 AM Dec 30, 2024 IST
हमारे लिए क्षेत्र की हर समस्या महत्वपूर्ण   मुकेश शर्मा
गुरुग्राम में रविवार को सेक्टर-15 में विधायक मुकेश शर्मा लोगों की समस्याएं सुनते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 29 दिसंबर (हप्र)
विधायक मुकेश शर्मा ने रविवार को सेक्टर-15 में स्थानीय लोगों के साथ बैठक की और क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जाना। स्थानीय निवासियों ने अपनी समस्याएं विधायक के सामने रखीं। इस दौरान सड़क, जल निकासी, सार्वजनिक सेवाओं और अन्य विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। मुकेश शर्मा ने कहा कि हमारे लिए क्षेत्र की हर समस्या महत्वपूर्ण है। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि इन समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। बैठक में क्षेत्रीय विकास और जनकल्याण से जुड़े विषयों पर भी गहन विचार-विमर्श हुआ। विधायक ने निवासियों से अपील की कि वे भी अपने सुझावों और सहयोग से विकास कार्यों को गति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम को एक आदर्श शहर बनाना हमारा लक्ष्य है और इसमें हर लोगों की भागीदारी महत्वपूर्ण है। बैठक के दौरान लोगों विधायक मुकेश शर्मा को जन्मदिन की बधाई दी। उधर, शनिवार शाम को विधायक मुकेश शर्मा गुरुग्राम होलसेलर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित भव्य श्री श्याम संकीर्तन में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में मुकेश शर्मा ने कहा कि बाबा श्याम की कृपा हम सभी पर बनी रहे। मैं प्रार्थना करता हूं कि बाबा आप सभी की मनोकामनाओं को पूर्ण करें और आपके जीवन में सुख-शांति और खुशहाली लाएं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में भाईचारे और सकारात्मकता को बढ़ावा मिलता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement