स्व बंसीलाल की 19वीं पुण्यतिथि पर किया हवन
रोहतक, 28 मार्च (हप्र)
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में शुक्रवार को स्व बंसीलाल की 19वीं पुण्यतिथि पर प्रो. कुलताज सिंह के नेतृत्व में हवन किया गया। शिक्षकों, गैर-शिक्षक कर्मचारियों तथा छात्रों ने स्व. बंसीलाल को श्रद्धांजलि दी। उपस्थित जन को संबोधित करते हुए प्रो. कुलताज सिंह ने कहा कि चौ. बंसीलाल हरियाणा के निर्माता होने के साथ-साथ एक युग पुरुष भी थे, जिनकी नेक नीयत और नीति के बूते 1966 में बना हरियाणा प्रदेश आज न केवल देश का बल्कि वैश्विक स्तर पर एक अग्रणी और खुशहाल राज्य बन कर उभरा है। प्रो. कुलताज सिंह ने कहा कि रोहतक स्थित चौ बंसीलाल द्वारा बनवाया महर्षि दयानन्द विश्विद्यालय भी उनकी नेक नीति एवं नीयत का ही उदाहरण है। चौ बंसीलाल ने बतौर हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री, भारत सरकार में रेल एवं रक्षा मंत्री रहते हुए प्रदेश और देश में ऐसे ऐतिहासिक कार्य करवाए जिनकी मिसाल आज तक दी जाती है। इस अवसर पर समेर अहलावत, विकास अहलावत, राजकुमार शर्मा, नरेंद्र धनखड़, डॉ संजीव, डॉ जीतेन्द्र, जगत अहलावत, मंजीत नांदल, ज्ञान सिंह अहलावत, मोनू फोगाट, रवि राठी, सुमित राठी, सुक्रम सहरावत, आनंद शर्मा, मोहित अहलावत, डॉ मंजीत दलाल, साहिल, नीलम, अंजू, हेमा छिक्कारा आदि उपस्थित रहे।