मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्वास्थ्य विभाग निरमंड की शिक्षिका मंजुला को मिली डाॅक्टरेट की डिग्री

04:12 AM Jan 07, 2025 IST
कैरियर प्वाइंट विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में समाज विज्ञान विषय में मुख्य अतिथि के हाथों पीएचडी की डिग्री हासिल करतीं मंजुला।-निस

रामपुर बुशहर, 6 जनवरी (हप्र) :  हिमाचल प्रदेश स्वास्थ विभाग के सिविल हॉस्पिटल निरमंड में बतौर स्वास्थ्य शिक्षिका सेवारत मंजुला ने अपनी सरकारी सेवा के साथ-साथ अपनी कड़ी मेहनत के दम पर सामाजिक विज्ञान विषय में पीएचडी की डिग्री हासिल कर समाज में एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय हमीरपुर के 10वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित भारतीय विश्वविद्यालय संघ के अध्यक्ष डा. विनय कुमार पाठक ने मंजुला को इस डिग्री से अलंकृत किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा, बिहार के चांसलर प्रोफेसर पी.एल. गौतम व करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय के प्रो. चांसलर ने की।
मंजुला ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने परिजनों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को भी दिया है जिनकी अनुमति से वह आगे की पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल कर पाई हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. संजीव शर्मा ने मंजुला की इस कामयाबी पर बधाई देते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि अन्य कामकाजी महिलाओं के लिए भी एक प्रेरणास्रोत है।

Advertisement

Advertisement