स्वास्थ्य विभाग निरमंड की शिक्षिका मंजुला को मिली डाॅक्टरेट की डिग्री
रामपुर बुशहर, 6 जनवरी (हप्र) : हिमाचल प्रदेश स्वास्थ विभाग के सिविल हॉस्पिटल निरमंड में बतौर स्वास्थ्य शिक्षिका सेवारत मंजुला ने अपनी सरकारी सेवा के साथ-साथ अपनी कड़ी मेहनत के दम पर सामाजिक विज्ञान विषय में पीएचडी की डिग्री हासिल कर समाज में एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय हमीरपुर के 10वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित भारतीय विश्वविद्यालय संघ के अध्यक्ष डा. विनय कुमार पाठक ने मंजुला को इस डिग्री से अलंकृत किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा, बिहार के चांसलर प्रोफेसर पी.एल. गौतम व करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय के प्रो. चांसलर ने की।
मंजुला ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने परिजनों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को भी दिया है जिनकी अनुमति से वह आगे की पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल कर पाई हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. संजीव शर्मा ने मंजुला की इस कामयाबी पर बधाई देते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि अन्य कामकाजी महिलाओं के लिए भी एक प्रेरणास्रोत है।