राजपुरा, 7 जनवरी (निस)राजपुरा में सोमवार देर रात गाड़ी की टक्कर से दो पक्षों में हुए विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। सूचना मिलते ही एसएचओ बलविंदर सिंह व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचते हुए तत्परता दिखाते हुए भीड़ को नियंत्रित किया और युवक की जान बचाकर सिविल अस्पताल में भिजवा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, टाहली वाला चौक के नजदीक दो वाहनों की टक्कर के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि झगड़ा मारपीट में बदल गया और एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तेजधार हथियारों से लैस हो हमला कर दिया। स्थिति इस कदर बिगड़ गई थी कि युवक की जान को खतरा पैदा हो गया था। एसएचओ बलविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि झगड़ा बहुत बढ़ गया है और हालात गंभीर है। टीम तुरंत मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करने में सफल रही।