मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्वर्ण पदक जीतकर खिलाड़ियों ने किया जिले का नाम रोशन

04:36 AM Jan 12, 2025 IST

यमुनानगर,11 जनवरी (हप्र)
खिलाड़ियों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जिले में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। जिले के पांच खिलाड़ियों ने सोनीपत में आयोजित नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का ही नहीं बल्कि प्रदेश का नाम रोशन किया। शनिवार को प्रोफेसर कॉलोनी में आयोजित एक सम्मान समारोह के दौरान इन सभी गोल्ड मेडल विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए भाजपा नेता एवं जिला कष्ट निर्माण समिति के सदस्य राकेश त्यागी ने इन खिलाड़ियों तथा उनके कोच को सम्मानित करते हुए कहा कि अपने जिले में खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उनका कहना था कि वर्ष 2000 में वेट लिफ्टिंग में भारत का दुनिया में परचम फहराने वाले कर्णम मल्लेश्वरी भी यही से संबंध रखती है। उन्होंने बताया कि सरकार खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए योजनाएं बना रही है और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें उनकी प्रतिभा के अनुसार सरकारी नौकरियों में भी रख रही है। इस मौके पर गोल्ड मेडल विजेता पार्थ शर्मा के पिता शांति शर्मा प्रोफेसर कॉलोनी ने बताया कि इस रोटरी क्लब पावरलिफ्टिंग नेशनल चैंपियनशिप के लिए जितनी मेहनत उनके बेटे ने की है उतनी ही मेहनत उनके कोच तरुण शर्मा व गुरप्रीत द्वारा की गई है। इस मौके पर सम्मानित हुए गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी वरुण मेहता, मनमीत कौर, पार्थ शर्मा, विश्वकर्मा, सचिन मुखिया ने बताया कि उन्होंने उन्होंने यह मुकाम हासिल करने के लिए काफी मेहनत की है और भविष्य में भी वे लगातार मेहनत करते रहेंगे।

Advertisement

Advertisement