मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्टेट एथलेक्टिस चैंपियनशिप में छाये फतेहाबाद के खिलाड़ी

06:30 AM Feb 04, 2025 IST
featuredImage featuredImage
स्टेट मास्टर्स एथलेक्टिस चैंपियनशिप में विजेता फतेहाबाद के खिलाड़ी।  -हप्र
फतेहाबाद, 3 फरवरी (हप्र)

हिसार में आयोजित 33वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेक्टिस चैंपियनशिप में फतेहाबाद के वरिष्ठ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन से जिले का नाम रोशन किया है। खिलाड़ियों ने 6 गोल्ड, 4 सिल्वर व 3 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए। चैंपियनशिप में जीते सभी खिलाड़ी 4 से 9 मार्च तक बैंगलोर में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेंगे। फतेहाबाद के विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। हिसार में आयोजित चैंपियनशिप में रूपेश शर्मा, हैफेड ने 40-45 आयु वर्ग में जैवलीन थ्रो में गोल्ड मेडल, रिटायर्ड कर्मचारी जोगेन्द्र सिंह बीघड़ ने 60 प्लस आयु वर्ग में 5 हजार मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल, बलदेव कम्बोज ने 60 प्लस आयु वर्ग में 1500 मीटर व 800 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल, सन्नी ने 40-45 आयु वर्ग में हैम्बर थ्रो द्वितीय और शॉटपुट में तृतीय स्थान पाया। अनूप डीपीई फतेहाबाद ने 55-60 आयु वर्ग में हाई जम्प में गोल्ड जीता वहीं सुभाष कम्बोज ने 55-60 आयुवर्ग में 800 मीटर में तृतीय स्थान पाया। इन्द्र सिंह सोनी ने 70 प्लस आयु वर्ग में लोंग जम्प में प्रथम, ट्रिपल जम्प में द्वितीय स्थान हासिल किया। रिटायर्ड मैनेजर हरजितेन्द्र सिंह जिंदी ने 60 प्लस आयु वर्ग में ट्रिपल जम्प और जैवलीन थ्रो में द्वितीय स्थान हासिल कर सिल्वर मेडल जीता।

Advertisement

Advertisement