एमएचयू ने गेंदे के फूल और पत्तियों से बनाया हर्बल गुलाल
करनाल, 13 मार्च (हप्र)
महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने गेंदे की फूल, पत्तियों से कई रंगों का गुलाल तैयार किया है, जो पूरी तरह से हर्बल है। महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय करनाल के कुलपति प्रो. सुरेश मल्होत्रा ने बताया कि प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए भी एमएचयू तेजी से काम कर रहा है। हर्बल रंगों की ओर लोगों का बढ़ता रूझान और लोगों को कैमिकलयुक्त रंगों से बचाने के लिए एमएचयू के वैज्ञानिक फूलों ओर फूल पत्तियों से गुलाल बनाने पर शोध कर रहे हैं, लेकिन अभी एमएचयू ने होली पर्व देखते हुए गेंदे के फूल ओर पत्तियों से हर्बल गुलाल तैयार किया है, जो कैमिकल रहित है। उन्होंने बताया कि एमएचयू द्वारा फूलों ओर फूल की पत्तियों से बनाए गए हर्बल गुलाल की तारीफ स्वयं मुख्यमंत्री नायब सैनी ने की। उन्होंने एमएचयू के कुलसचिव सुरेश सैनी से ज्यादा से ज्यादा मात्रा में हर्बल गुलाल बनाने को कहा है, लोगों को भी बिना कैमिकल वाला हर्बल गुलाल उपलब्ध हो।