मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सोम नदी में डूबने से दो सहेलियों की मौत

05:06 AM Dec 17, 2024 IST

जगाधरी, 16 दिसंबर (हप्र)
बूड़िया इलाके के गांव कनालसी में सोमवार को सोम नदी में डूबने से दो सहेलियों की मौत हो गई। बूड़िया पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है। जानकारी के अनुसार, गांव कनालसी निवासी 21 वर्षीय रूमा और 17 साल की आंचल सोम नदी किनारे सोमवार दोपहर को लकड़ियां लेने गई थी। इनके साथ तीसरी लड़की शीतल भी थी। प्यास लगने पर रूमा उर्फ रोमा और आंचल नदी के किनारे पहुंची और पानी पीते समय रोमा का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गई। उसे निकालने के प्रयास में आंचल भी पानी में गिर गई। पानी का बहाव तेज व गहरा होने के कारण ये दोनों नदी में डूब गई।

Advertisement

शीतल ने गांव में आकर घटना की जानकारी दी, जिस पर तत्काल ग्रामीण नदी पर पहुंचे। इन्होंने जैसे-तैसे शवों को बाहर निकाला। परिजन दोनों के शव को घर लेकर आ गए। घटना की सूचना मिलने पर बूड़िया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। बताया जाता है कि रूमा की मां की तीन माह पहले ही मौत हो गई थी। थाना प्रभारी नरसिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। परिजनों के बयान के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Advertisement