मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सोनीपत : एनएच क्षेत्र में तैनात होंगे 500 पुलिसकर्मी, होटलों-ढाबों पर शराब पिलाई तो होगी कार्रवाई

05:25 AM Dec 31, 2024 IST

सोनीपत, 30 दिसंबर (हप्र)
नववर्ष पर सुरक्षा को लेकर पुलिस व्यापक तैयारी कर रही है। इसमें नेशनल हाईवे-44 क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं। एनएच-44 को चार जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन पर एसीपी स्तर के अधिकारी या क्राइम यूनिट इंचार्ज के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहेगा। वहीं महिला पुलिसकर्मी भी तैनात की गई है। नशा कर वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा। साथ ही रात को डीजे बजाने की शिकायत मिलने पर भी कार्रवाई की जाएगी।
डीसीपी मुख्यालय एवं ट्रैफिक मनबीर सिंह ने बताया कि मुरथल व आसपास के ढाबों व होटल में होने वाले कार्यक्रमों में सोनीपत के साथ ही दिल्ली व यूपी से काफी संख्या में लोग पहुंचते है। ऐसे में यहां सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हंै। चार जोन में 15 इंस्पेक्टर के साथ 500 पुलिसकर्मी रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोई होटल या ढाबा संचालक शराब पिलाने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement