सैनिक स्कूल में मनाया एनसीसी दिवस
रेवाड़ी, 25 नवंबर (हप्र)
रेवाड़ी-नारनौल हाईवे स्थित गांव गोठड़ा अहीर स्थित सैनिक स्कूल में एनसीसी के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें एनसीसी कैडेट्स ने विभिन्न प्रस्तुतियां दीं। उन्होंने जागरूकता रैली, एनसीसी ड्रिल प्रदर्शन व स्वच्छता अभियान कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की एनसीसी गर्ल्स कैडेट द्वारा किया गया।
विद्यालय प्राचार्य कैप्टन ब्रिज किशोर व विद्यालय एनसीसी कमांडिग ऑफिसर विंग कमांडर सुनैना चाहर ने विद्यालय कप्तान रूद्राक्ष व एनसीसी कैडेट्स के साथ केक काटकर एनसीसी दिवस मनाया। उनके साथ एनसीसी एएनओ व प्रशिक्षकगण भी मौजूद रहे। विद्यालय कप्तान ने कैडेट्स को एनसीसी शपथ भी दिलवाई। कैडेट मोहुल ने एनसीसी दिवस के महत्व के बारे बताया।
प्राचार्य कैप्टन ब्रिज किशोर ने एनसीसी के लक्ष्य, उद्देश्य व योगदान के बारे में बताया। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय एनसीसी एएनओ डा. विजय कुमार द्विवेदी, गौरव उपाध्याय, सूबेदार मोहम्मद शकील, हवलदार बलवान सिंह, हवलदार कृष्ण सिंह एवं एनसीसी इकाई के सामूहिक प्रयासों की सराहना की।