For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सृजन की धरा मथुरा

04:00 AM Jan 06, 2025 IST
सृजन की धरा मथुरा
Advertisement

डॉ. नटवर नागर

Advertisement

अनेक कवियों का नगर रहे मथुरा को लेकर आज कुछ धारणा अलग बनी है। कई लोगों को मथुरा में कवि और साहित्यकार दिखाई ही नहीं देते। सच तो यह है कि मथुरा हमेशा से हिन्दी के आधारभूत साहित्यकारों का गढ़ रहा है। रीतिकाल का कुछ समय ऐसा रहा है जब ‘तिलक द्वार’ से लेकर कंसखार तक का क्षेत्र विशेष रूप से मथुरा में महाकवियों की बस्ती रहा है। इस क्षेत्र में ‘बिहारीपुरा’ मोहल्ला लगभग इस क्षेत्र के मध्य में है। यहां अनेक प्राचीन श्रेष्ठ कवियों के आवास रहे हैं। पता चला कि रीति कालीन कवि बिहारीलाल अपने अन्तिम समय में जयपुर से मथुरा आकर इसी बिहारीपुरा में रहे थे। इसीलिए इसका नाम बिहारीपुर पड़ा। बिहारीपुरा से पूर्व की ओर ‘मारू गली’ है, मारू गली में ‘उद्धव शतक’ के रचनाकार जगन्नाथदास ‘रत्नाकर’ के काव्य गुरु, उद्भट कवि आचार्य नवनीत जी चतुर्वेदी का आवास है। ये रीति काल के अन्त में हुए हैं।
जगन्नाथदास ‘रत्नाकर’ के अतिरिक्त महाकवि आचार्य गोविंद चतुर्वेदी, अमृतध्वनि छंद सम्राट कविवर रामलला आदि अनेक श्रेष्ठ कवि इनके शिष्य हुए हैं। बिहारीपुरा के दक्षिण में मोहल्ला ‘चूनाकंकड़ है, इस मोहल्ले में महाकवि ग्वाल का आवास था। बिहारीपुरा के पश्चिम में छत्ताबाजार को पार करके ‘ताज पुरा’ है। यहां मुग़ल बेगम ताज का आवास था। ताज बेग़म ब्रजभाषा की कृष्ण भक्त कवयित्री हुई हैं। इन्होंने वल्लभाचार्य जी के द्वितीय पुत्र गोस्वामी विट्ठलनाथ जी से दीक्षा ली थी। इन्होंने श्रीकृष्ण की भक्ति से युक्त अनेक पद और छंद लिखे हैं। बिहारीपुरा के उत्तर में रामजीद्वारा है, जहां महाकवि गोस्वामी तुलसीदास को श्रीकृष्ण के श्रीविग्रह में श्रीराम के दर्शन हुए थे। रामजीद्वारा के आगे अष्टछाप के कृष्ण भक्त कवि छीतस्वामी का आवास था, इनके वंशज आज भी वहां रहते हैं। इन कवियों के अतिरिक्त भी समय-समय पर इस क्षेत्र में अनेक कवि हुए हैं जिन्होंने भारती के भण्डार को भरा है। ब्रज विकास परिषद और मथुरा-वृंदावन नगर निगम को इस क्षेत्र का विकास एक साहित्यिक परिक्षेत्र के रूप में करना चाहिए। मारू गली और चूनाकंकड़ मोहल्लों के नाम क्रमश: कविवर नवनीत जी और कविवर ग्वाल के नाम पर रखे जाने की मांग होती रही है। यथा स्थान सम्बन्धित कवियों के संक्षिप्त जीवन वृत्त शिलालेख के रूप में लगने चाहिए जिससे आगे आने वाली पीढ़ियों को उनके विषय में जानकारी मिलती रहे।
साभार : अब छोड़ो भी डॉट ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम

Advertisement
Advertisement
Advertisement