For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सुखविंद्र कौर ने संभाला गुहला चीका पंचायत समिति के चेयरपर्सन का पदभार

04:55 AM Jan 18, 2025 IST
सुखविंद्र कौर ने संभाला गुहला चीका पंचायत समिति के चेयरपर्सन का पदभार
गुहला चीका में शुक्रवार को चेयरपर्सन सुखविंद्र कौर को शपथ दिलाते एसडीएम कृष्ण कुमार । -निस
Advertisement

गुहला चीका, 17 जनवरी (निस)
गुहला पंचायत समिति की नवनिर्वाचित चेयरपर्सन सुखविंद्र कौर ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया। एसडीएम कृष्ण कुमार ने नवनिर्वाचित चेयरपर्सन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उसके बाद पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर व भाजपा जिलाध्यक्ष मुनीष काठवाड़ सुखविंद्र कौर को चेयरपर्सन की कुर्सी तक लेकर गए और आसन ग्रहण करवाते हुए उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मुनीष कठवाड़ ने कहा कि गुहला खंड के गांवों के विकास के लिए राज्य व केंद्र सरकार से विशेष प्रोजेक्ट लेकर आएंगे ताकि हलके का कोई भी गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे। उन्होंने ब्लॉक समिति के सभी पार्षदों से आह्वान किया कि वे आपसी तालमेल बनाकर काम करें ताकि क्षेत्र का समुचित विकास हो सके। पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने नवनिर्वाचित चेयरपर्सन सुखविंदर कौर से कहा कि वे पूरे गुहला खंड को अपना परिवार समझते हुए बिना किसी भेदभाव के सभी वार्डों में एक सम्मान विकास करवाएं और सभी पार्षदों को साथ लेकर चलें। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति लोकतंत्र का एक अभिन्न अंग है, इसलिए सभी सदस्यों को मिलकर ग्रामीण क्षेत्र के विकास में अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए। इस अवसर पर सुखविंदर कौर ने भरोसा दिलाया कि वे गुहला खंड के सभी 23 वार्डों के पार्षदों को साथ लेकर चलेंगी और विकास कार्यों के लिए सरकार से जो भी पैसा आएगा उसे पूरी ईमानदारी से गांवों के विकास पर खर्च किया जाएगा। इस अवसर पर बीडीपीओ सुमिता पुंजे, जिला परिषद के अध्यक्ष कर्मवीर कौल, पंचायत समिति के उपाध्यक्ष ज्ञान चंद शर्मा, मंडल अध्यक्ष मांगे राम जिंदल, पिंटू शर्मा, जगतार माजरी, श्याम सिंह माजरी, पाल सिंह और राजीव शर्मा मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement