सीसीटीवी कैमरे ठीक करने आये युवकों ने महिला के वीडियो किये सेव, वायरल करने की दी धमकी
एसपी लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन पुलिस ने रंगदारी के मामले में कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में मामले का पटाक्षेप कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों राहुल निवासी देवीपुरा घरौंडा और मंजीत उर्फ सोहन निवासी शेरगढ़ पटियाला पंजाब व हाल गांव बराना को गढ़ सरनाई से काबू किया है। वारदात में प्रयोग मोबाइल बरामद करने व पूछताछ करने के लिए आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि थाना सेक्टर 13-17 क्षेत्र निवासी एक महिला ने शिकायत देकर बताया था कि उसके शोरूम के सीसीटीवी कैमरे खराब हो गए थे। राहुल नाम का मैकेनिक कैमरा ठीक करने आया। उसने कैमरा ठीक करने के लिए जीमेल व सीसीटीवी का लॉगिन पासवर्ड मांगा जो उसने दे दिया। 18 नवंबर को उसके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉलर ने धमकी देते हुए कहा उसकी निजी पलों की वीडियो उसके पास है। 20 लाख रूपए नहीं दिए तो वह वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। कॉलर ने उसके व्हाट्एप नंबर पर मैसेज व उसके निजी पलों की वीडियो भेजी। 24 दिसंबर को उसी नंबर से उसके पास वॉटसअप पर मैसेज आया और 5 लाख रूपए की डिमांड की। महिला की शिकायत पर थाना सेक्टर 13-17 में केस दर्ज कर लिया। सीआईए टीम ने गांव गढ़ सरनाई से आरोपी राहुल व मंजीत उर्फ सोहन को काबू किया। पूछताछ में आरोपियों ने महिला से रंगदारी मांगने की वारदात को अंजाम देना किया स्वीकार। आरोपी राहुल ने पुलिस को बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक करते समय उसने महिला के निजी पलों की वीडियो अपने फोन में सेव कर ली। बाद में साथी मंजीत उर्फ सोहन के साथ मिलकर महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रंगदारी मांगी।