मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीसीटीवी कैमरे ठीक करने आये युवकों ने महिला के वीडियो किये सेव, वायरल करने की दी धमकी

04:07 AM Dec 28, 2024 IST
पानीपत, 27 दिसंबर (हप्र) 
Advertisement

एसपी लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन पुलिस ने रंगदारी के मामले में कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में मामले का पटाक्षेप कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों राहुल निवासी देवीपुरा घरौंडा और मंजीत उर्फ सोहन निवासी शेरगढ़ पटियाला पंजाब व हाल गांव बराना को गढ़ सरनाई से काबू किया है। वारदात में प्रयोग मोबाइल बरामद करने व पूछताछ करने के लिए आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि थाना सेक्टर 13-17 क्षेत्र निवासी एक महिला ने शिकायत देकर बताया था कि उसके शोरूम के सीसीटीवी कैमरे खराब हो गए थे। राहुल नाम का मैकेनिक कैमरा ठीक करने आया। उसने कैमरा ठीक करने के लिए जीमेल व सीसीटीवी का लॉगिन पासवर्ड मांगा जो उसने दे दिया। 18 नवंबर को उसके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉलर ने धमकी देते हुए कहा उसकी निजी पलों की वीडियो उसके पास है। 20 लाख रूपए नहीं दिए तो वह वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। कॉलर ने उसके व्हाट‍्एप नंबर पर मैसेज व उसके निजी पलों की वीडियो भेजी। 24 दिसंबर को उसी नंबर से उसके पास वॉटसअप पर मैसेज आया और 5 लाख रूपए की डिमांड की। महिला की शिकायत पर थाना सेक्टर 13-17 में केस दर्ज कर लिया। सीआईए टीम ने गांव गढ़ सरनाई से आरोपी राहुल व मंजीत उर्फ सोहन को काबू किया। पूछताछ में आरोपियों ने महिला से रंगदारी मांगने की वारदात को अंजाम देना किया स्वीकार। आरोपी राहुल ने पुलिस को बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक करते समय उसने महिला के निजी पलों की वीडियो अपने फोन में सेव कर ली। बाद में साथी मंजीत उर्फ सोहन के साथ मिलकर महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रंगदारी मांगी।

Advertisement
Advertisement