मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सिविल जज के 174 पदों की मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित

09:47 AM Aug 27, 2024 IST

चंडीगढ़, 26 अगस्त (ट्रिन्यू)
हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के 174 पदों के लिए आयोजित मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। चयनित युवाओं को अब साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
पांच जनवरी को विज्ञापित भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा तीन मार्च को आयोजित की गई थी जिसमें 43 हजार 55 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसके बाद 12 से 14 जुलाई तक मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें कुल 415 युवाओं को मेरिट में स्थान मिला है, जिन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
वहीं, विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड में अकाउंट आफिसर के तीन, श्रम विभाग में फिजियोथेरेपिस्ट के चार और विद्युत प्रसारण निगम में ही मेडिकल आफिसर के एक पद के लिए मंगलवार से आवेदन किए जा सकेंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement