सिद्धू मूसेवाला के दोस्त के घर हमलावरों ने की फायरिंग
04:31 AM Feb 04, 2025 IST
बठिंडा, 3 फरवरी (निस)
Advertisement
दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के करीबी दोस्त परगट सिंह के मानसा स्थित आवास के बाहर देर रात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने फायरिंग की। पता चला है कि हमलावरों ने दो गोलियां चलाईं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पुलिस को गेट पर गोली का निशान भी मिला है। बता दें कि परगट सिंह ने मूसेवाला के गानों में भी काम किया है और वह ट्रांसपोर्टर हैं। पता चला है कि हमलावरों ने 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। अभी तक किसी भी समूह ने इस धमकी की जिम्मेदारी नहीं ली है। परिवार को इंग्लैंड के एक नंबर से कॉल और टेक्स्ट संदेश आया। बता दें कि 10 दिन पहले भी परगट सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। डीएसपी बूटा सिंह गिल ने कहा कि उन्होंने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement