मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

साहिबजादों ने बलिदान देकर देश, धर्म व सनातन की रक्षा की : कंवरपाल

05:10 AM Dec 28, 2024 IST

जगाधरी, 27 दिसंबर (हप्र)
पूर्व कैबिनेट मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने बृहस्पतिवार को भाई मनसा सिंह गुरुद्वारा जगाधरी में पहुंचकर कर देश, धर्म और सनातन की रक्षा हेतु महान बलिदान देने वाले गुरु गोबिन्द सिंह महाराज के चार साहिबजादों के बलिदान दिवस पर उन्हें शत-शत नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास के स्वर्णाक्षरों में अंकित अद्वितीय साहस ,अमर बलिदान की यह गौरव गाथा भारतीय समाज सहित पूरे विश्व को को धर्म, नैतिकता और देशभक्ति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करती है। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 जनवरी 2022 को घोषणा की थी कि हर साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यह दिन सिख धर्म के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह के चार पुत्रों की अमर शहादत को याद करने के लिए मनाया जाता है। इस अवसर पर भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी, हरमिंद्र सिंह सेठी, परदुमन सिंह लाड़ी, सीताराम मित्तल, रामेश्वर चौहान, जेएन कश्यप, संदीप राय, विपुल गर्ग, सोनू गर्ग, संजीव गर्ग, संजय राणा आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement