साईं उत्सव में दर्पण शर्मा के भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु
कैथल, 30 दिसंबर (हप्र)
साईं उत्सव के आखिरी दिन मंगलवार को साईं मंदिर में देर रात तक साईं संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नववर्ष के स्वागत का साईं भजनों के साथ स्वागत होगा। इसके साथ ही नव वर्ष की तैयारियों तेज हो गईं हैं। पिछले कई दिनों से लगातार पंडित विकास साईं बाबा की शिक्षाओं और बाबा की कहानियों का विस्तार से वर्णन करते हुए कथा सुना रहे हैं। जानेमाने भजन गायक दर्पण शर्मा द्वारा गाये साईं बाबा के भजन सुनकर श्रद्धालु जमकर झूमे। भजनों पर यहां उपस्थित भारी संख्या में पुरुष और महिला श्रद्धालु भक्ती की मस्ती में जमकर नाचे। साईं उत्सव में प्रतिदिन निकाले जाने वाले लक्की ड्रा भी श्रद्धालुओं के लिए बड़ा आकर्षण के केंद्र बने रहे। लक्की ड्रा के विजेता श्रद्धालुओं को शिरडी आने जाने के लिए एसी ट्रेन की दो टिकटों के प्रथम पुरस्कार के साथ अन्य अनेकों पुरस्कार वितरित किये गए। बताया गया है कि 31 दिसंबर की रात को साईं उत्सव का आखिरी दिन होगा। इस दिन जाने माने भजन गायक टोनी साईं बाबा का भजनों के साथ गुणगान करेंगे। साईं बाबा मंदिर की प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने कैथल जिला और अन्य साईं भक्तों को इस संध्या में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की प्रार्थना की है।