सरस्वती सरोवर में जा रहा सीवरेज का पानी
पिहोवा, 22 मार्च (निस)
पिहोवा मेले को लेकर प्रशासन द्वारा सफाई व्यवस्था के दावों की पोल तीर्थ में फैली गंदगी खोल रही है। अभी तक प्रशासन सरस्वती सरोवर की सफाई नहीं करा सका है। जहां सरस्वती सरोवर के अनेक भागों में अभी तक दुर्गंध देता पानी खड़ा है, वहीं पानी के अंदर तल पर लगी हरी घास सफाई व्यवस्था की पोल खोल रही है। जहां सरस्वती तीर्थ में घास-फूस उगा हुआ है, वहीं सीवरेज का गंदा पानी भी सरस्वती सरोवर में जा रहा है। जबकि प्रशासन दावा कर रहा है कि उन्होंने सफाई व्यवस्था के लिए 13 लाख रुपये का ठेका दिया हुआ है। सफाई तो कहीं दिखाई ही नहीं दे रही, परंतु हर और गंदगी के ढेर अवश्य दिखाई दे रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भी प्रशासन ने सफाई व्यवस्था के लिए 10 लाख रुपए का ठेका दिया था, परंतु ठेकेदार ने मात्र 30 कर्मचारी ही कार्य पर लगाए थे, जबकि प्रशासन ने 100 व्यक्तियों के सफाई करने का दावा किया था। गत वर्ष पार्किंग के नाम पर सरस्वती सरोवर के निकट खड़े वाहनों से भी पार्किंग फीस वसूली गई थी, जबकि पार्किंग फीस तब ली जाती है जब कोई अपने वाहन को उस स्थान पर खड़ा करें, जहां पर पार्किंग होगी। ठेकेदार पार्किंग के लिए स्थान तो नहीं लेते, वह सड़कों पर ही आने-जाने वालों से मेला पार्किंग फीस वसूलते रहते हैं।