For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सरकार की खेल नीति से मिल रहा खिलाड़ियों काे प्रोत्साहन : दिनेश कौशिक

09:03 AM Nov 26, 2024 IST
सरकार की खेल नीति से मिल रहा खिलाड़ियों काे प्रोत्साहन   दिनेश कौशिक
बहादुरगढ़ के लोवा खुर्द में पदक विजेताओं को प्रोत्साहित करते भाजपा नेता दिनेश कौशिक व अन्य। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 25 नवंबर (निस)
गांव लोवा खुर्द स्थित देवेंद्र जून कुश्ती अकादमी में पदक विजेताओं के सम्मान में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने शिरकत की। यहां पहुंचने पर उनका देवेंद्र जून ने अभिनंदन किया। दिनेश कौशिक ने कहा कि सरकार की खेल नीति से खिलाड़ियों काे प्रोत्साहन मिल रहा है।
दिनेश कौशिक ने स्कूल नेशनल चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली खुशी दहिया, माही धनखड़ व पलक डबास को 1100-1100 रुपये देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता गोरखपुर में हुई थी, इसमें तीनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया। इससे पहले तीनों खिलाड़ियों ने दिल्ली में हुई राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया था। खिलाड़ियों का सम्मान करने के बाद दिनेश कौशिक ने कहा कि आज खेलों में रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने का काम कर रही है। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बनाई गई बेहतर खेल नीति से प्रभावित होकर बच्चों व युवाओं का खेलों के प्रति रुझान बढ़ा है। यह भाजपा सरकार की खेल नीति का ही परिणाम है कि प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। इस मौके पर कोच यशवंत सिंह, सोनू पहलवान, प्रीतम मान, मनजीत दलाल, राजकुमार गंगड़वा, राजकुमार सहरावत, दिनेश शर्मा, सतबीर डबास व परमजीत डबास सहित अन्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement