मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सभी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों में खोले जायेंगे योग क्लब

07:48 AM Oct 11, 2023 IST

रोहतक, 10 अक्तूबर (हप्र)
योग को बढ़ावा देने और युवाओं को खुद को फिट रखने व योग व्यायाम करने के लिए प्रेरित करने के लिए राज्यभर के सभी विश्वविद्यालयों, सरकारी, सहायता प्राप्त और स्व-वित्तपोषित कॉलेजों में योग क्लब खोले जाएंगे। राज्य सरकार ने सभी उच्च शिक्षा संस्थानों में योग क्लब खोलने के संबंध में हरियाणा योग आयोग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उच्च शिक्षा विभाग (डीएचई) ने सोमवार को इस संबंध में सभी विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार और सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र भेजकर इस बारे में निर्देश दिए हैं। हरियाणा सरकार द्वारा ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए योग को शिक्षा पाठ्यक्रम में अनिवार्य विषय के रूप में सम्मिलित कर लिया गया है। सूत्रों ने कहा कि राज्य सरकार ने योग को पाठ्यक्रम में अनिवार्य विषय के रूप में शामिल करने का निर्णय लिया था। जिसके बाद हरियाणा योग आयोग ने 7 जुलाई को हुई अपनी बैठक में स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में योग क्लब खोलने का प्रस्ताव पारित कर डीएचई से इस संबंध में कॉलेजों को निर्देश जारी करने का आग्रह किया गया।

Advertisement

Advertisement