For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Cooperative Minister Arvind Sharma : सीएम के कार्यक्रम को लेकर अरविंद शर्मा ने अधिकारियों के साथ की बैठक

02:28 AM Jan 15, 2025 IST
cooperative minister arvind sharma   सीएम के कार्यक्रम को लेकर अरविंद शर्मा ने अधिकारियों के साथ की बैठक
रोहतक में मंगलवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लेते सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा।- निस
Advertisement

रोहतक, 14 जनवरी (निस) : प्रदेश के सहकारिता, कारागार एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा (Cooperative Minister Arvind Sharma) ने कहा कि 15 जनवरी को होने वाला महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित श्रीराम शर्मा की प्रतिमा का अनावरण समारोह ऐतिहासिक एवं यादगार होगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह स्वतंत्रता सेनानी राम शर्मा की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिमा अनावरण समारोह को लेकर लोगों में भारी उत्साह बना हुआ है।

Advertisement

Cooperative Minister Arvind Sharma : सभी वर्गों के लिये चलाई जा रही योजनाएं

सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा मंगलवार शाम को नया बस स्टैंड के सामने पंडित श्रीराम शर्मा पार्क के गेट के पास प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम स्थल पर समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के दौरान मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा सभी वर्गों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं व कार्यक्रम चलाए जा रहे है।

अनावरण की तैयारियों का लिया जायज़ा

इससे पहले उन्होंने उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा और पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया के साथ प्रतिमा अनावरण समारोह को लेकर की जा रही तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में पंडित श्रीराम शर्मा का बहुत बड़ा योगदान रहा है। संविधान के निर्माण में भी उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। वे संघर्ष के प्रतीक थे। उनका जीवन समाज के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री के हाथों होना एक गौरव की बात है।

Advertisement

Cooperative Minister Arvind Sharma: समारोह स्थल का किया निरीक्षण

उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने प्रतिमा अनावरण समारोह की तैयारी का बारिकी से निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मुख्य मंच को निर्धारित नियमों के अनुसार बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रतिमा स्थल पर पहुंचने और समारोह स्थल तक जाने के रास्ते का भी बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिए की प्रतिमा अनावरण समारोह के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए।

Cooperative Minister Arvind Sharma: ये रहे मौजूद

इसी प्रकार से पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विशेष कर वाहनों को उचित जगह पर वाहनों की पार्किंग करवाने को कहा ताकि समारोह स्थल के आसपास किसी प्रकार से जाम की स्थिति न हो। इस अवसर पर उपमंडलाधीश आशीष कुमार, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त भूपेंद्र सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी मुकुंद तंवर तथा पंडित श्रीराम शर्मा विचार मंच के अध्यक्ष डॉ. अशोक दीक्षित सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी तथा विचार मंच के पदाधिकारी तथा भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति पीएम मोदी की ऐतिहासिक पहल : डॉ. अरविंद शर्मा

पंडित श्रीराम शर्मा ने लड़ी आजादी के लिए लड़ाई, वह सबके प्रेरणा स्रोत : अरविंद शर्मा

Advertisement
Tags :
Advertisement