करनाल, 29 नवंबर (हप्र)विधायक योगेन्द्र राणा ने अपने असंध हलके में धन्यवादी दौरे को जारी रखते हुए शुक्रवार को उपलानी, चोरकारसा, रुगसाना, अच्छनपुर गांव का दौरा किया और उपस्थित ग्रामवासियों का विधानसभा चुनाव में दिए गए मतदान रूपी आशीर्वाद हेतु आभार जताया। विधायक योगेन्द्र राणा ने सदस्यता अभियान के निमित असंध विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडल (असंध, बल्ला, जुंडला, जलमाना) के मंडल पदाधिकारी, शक्ति केंद्र प्रमुख, मोर्चा अध्यक्ष व मोर्चा महामंत्रियों की मीटिंग ली और सदस्यता अभियान की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि असंध विधानसभा में भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। साथ ही विधायक ने उपस्थित कार्यकर्ता साथियों से सक्रिय सदस्य बनने के लिए दिए गए टारगेट को पूरा करने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संजय राणा के अतिरिक्त जिला सचिव गुरबक्शीश सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश जांगड़ा, मंडल महामंत्री महेंद्र मास्टर, गांव उपलानी सरपंच सतबीर सिंह, बाबू राम, कृष्ण कुमार, पूर्व सरपंच सिलिंदर सिंह, गांव चोर कारसा सरपंच संत कुमार, पंच प्रतिनिधि अनंत राम, सतीश कुमार, गुरबाज सिंह, पवन कुमार प्रजापत, गांव उपलाना सरपंच प्रतिनिधि राम स्वरूप, पूर्व सरपंच कर्मवीर शर्मा, बिल्लू रोड, मंडल उपाध्यक्ष मोहब्बत सिंह, गांव अच्छनपुर सरपंच अमीर चंद, यशपाल रंगरूटी खेड़ा सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।