सड़क पर व्यर्थ बह रहा पेयजल, बेसमेंट में बने शोरूम में भी घुसा
नारनौल, 20 नवंबर (हप्र)
महेंद्रगढ़ रोड पर डीसी व एसपी निवास के सामने बिजली निगम की लापरवाही के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। यहां पर बिजली की अंडरग्राउंड केबल डालने की वजह से पब्लिक हेल्थ की पेयजल पाइप लाइन टूट गई। इसके कारण कई दिनों से रोड पर पानी बह रहा है। इससे नये रोड के टूटने का भी डर है। वहीं दूसरी ओर यह पानी अब बेसमेंट में बने शोरूम में जाने लग गया है। जिसके कारण दुकानदारों को काफी नुकसान हो रहा है। जानकारी के अनुसार, डीसी निवास के सामने बिजली निगम द्वारा अंडरग्राउंड 11 हजार वोल्टेज की लाइन डाली जा रही है। केबल को डालने की वजह से यहां से जा रही पेयजल आपूर्ति लाइन टूट गई। अब सारा सड़क पर पानी बह रहा है। लगा। जिसके चलते डीसी निवास के सामने लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। अब सड़क पर बह रहा पानी अंडरग्राउंड शोरूम में जाने लग गया है। पानी दुकानों में जा रहा है। जिसकी वजह से दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं उनका लाखों रुपए का माल भी खराब होने का डर बना हुआ है। दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के सिटी एसडीओ मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बताया कि निगम के कार्य की वजह से जो भी नुकसान हुआ है। उसकी भरपाई की जा रही है। वहीं ठेकेदार को कहकर इसको ठीक किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों से भी बातचीत की है।