मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सड़क पर उतरा दलित समाज, अमित शाह का फूंका पुतला

05:18 AM Dec 23, 2024 IST
कुरुक्षेत्र में रविवार को अंबेडकर चौक पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंकते दलित समाज के लोग। -हप्र

कुरुक्षेत्र, 22 दिसंबर (हप्र)
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई कथित टिप्पणी के विरोध में रविवार को दलित संगठन रोषपूर्वक सड़क पर उतर आए। उन्होंने टिप्पणी पर कड़ा विरोध जताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके इस्तीफे की मांग की। बेगमपुरा टाइगर फोर्स हरियाणा के तत्वावधान में डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक से अमित शाह के पुतले की शव यात्रा निकाली गई। प्रदर्शन में बहुजन समाज ने सरकार से अमित शाह की इस्तीफे की मांग की व कहा कि अमित शाह को माफी
मांगनी चाहिए।
इसके बाद अंबेडकर चौक पर अमित शाह का पुतला फूंका गया। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने इस मौके पर सरकार को चेतावनी दी कि जब तक अमित शाह माफी नहीं मांगते, पूरे देश में आंदोलन को फैलाया जाएगा। गुरु रविदास धर्मशाला के पूर्व प्रधान सूरजभान नरवाल ने कहा कि अमित शाह द्वारा बाबा साहेब पर की गयी टिप्पणी अमर्यादित है। अगर अमित शाह ने माफी नहीं मांगी तो देशभर में भाजपा के खिलाफ आंदोलन करेंगे। बेगमपुरा टाइगर फोर्स हरियाणा के अध्यक्ष सुनील चमारा ने बताया कि अमित शाह द्वारा की गयी टिप्पणी बाबा साहेब के साथ सविधान व संसद भवन का अपमान है, इसका जवाब बहुजन समाज जरूर देगा। बेगमपुरा टाइगर फोर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रधान अशोक सुनेहड़ी ने कहा कि अगर अमित शाह ने माफी नहीं मांगी तो हम सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे।
इस मौके पर सचिव संजीव तंवर, शलिन्दर मेहरा, राजू अमीन, रीटा सोलखे, जोगिन्द्रो देवी, बाला देवी, रानी देवी, कुलदीप, रामबज, गुरप्रीत मेघा माजरा, अजय कुमार, सतबीर कोबरा व बेगमपुर टाइगर फोर्स करनाल के अध्यक्ष सुरेंद्र घरौंडा, मलखान नंबरदार मौजूद रहे।

Advertisement

‘देशभर में होगा आंदोलन’
कैथल (हप्र) : कैथल के विभिन्न सामाजिक, जनतांत्रिक, जनवादी, फुले अंबेडकरी आंदोलन से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों ने जिला सचिवालय में एक सभा की। सभा की अध्यक्षता संविधान प्रबोधक सुभाष जांगड़ा, चंद्रभान निंबरान शिमला, सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान शिवचरण, जनवादी महिला समिति की रामकली जांगड़ा ने संयुक्त रूप से की, मंच संचालन शिक्षक नेता सुरेश द्रविड़ ने किया। इस अवसर पर रमेश कुतुबपुर ने कहा कि आरएसएस और भाजपा के खेल को हम सफल नहीं होने देंगे। अब देश में एक मजबूत आंदोलन खड़ा होगा। बदलाव सोसायटी की ओर से अशोक मेहरा ने कहा कि 17 दिसंबर को अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी से देश की जनता आहत है। आल हरियाणा अनुसूचित जाति कर्मचारी फेडरेशन के जिला प्रधान राजेश सिंहमार ने कहा कि प्रधानमंत्री को अमित शाह का इस्तीफा लेना चाहिए। बामसेफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व शिक्षक नेता सुरेश द्रविड़ ने कहा कि अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए।

दलित समाज से माफी मांगें अमित शाह : राकेश बहादुर
कैथल (हप्र) : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने डॉ. अंबेडकर को लेकर जो बयान दिया, वह बहुत निंदनीय है। ऑल इंडिया अंबेडकर महासभा किसी भी कीमत पर इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। आज ऑल इंडिया अंबेडकर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दलित चिंतक राकेश बहादुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री की इस बात से पूरे देश के दलित समाज के लोगों में आक्रोश है।
राकेश बहादुर ने कहा कि अगर अमित शाह में थोड़ी सी भी नैतिकता है तो तुरंत अपने पद से इस्तीफा दें और देश दलित समाज से माफी मांगें। उन्होंने कहा कि अंबेडकर बोलने में दलित समाज गर्व महसूस करता है।

Advertisement

आगाज़ संस्था की बैठक में अमित शाह की टिप्पणी की निंदा
यमुनानगर (हप्र) : आगाज़ संस्था की एक महत्वपूर्ण बैठक बलबीर सिंह के निवास स्थान पर आयोजित की गई। बैठक में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई, विशेष रूप से अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा की गई।
बैठक में बलबीर सिंह ने कहा कि आज के राजनीतिक हालात बहुत चिंताजनक हैं, और हमें भाईचारे और आपसी प्रेम-प्यार को बनाए रखने की आवश्यकता है। समाज को जागरूक करने और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करने के लिए प्रेरित करना होगा। बैठक में आगाज़ संस्था के पिछले कनवीनर, हरि नारायण शर्मा के कार्यकाल के समापन पर राहुल भान को सर्वसम्मति से नया कनवीनर चुना गया और उन्हें अपनी नई टीम बनाने का भी निर्देश दिया गया।

बाबा साहेब के खिलाफ बयानबाजी सहन नहीं : महिपाल
जगाधरी (हप्र) : कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता चौ. महिपाल सिंह भगवानगढ़ ने रविवार को कहा कि संविधान निर्माता डा. बीआर अंबेडकर के बारे में संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिया गया बयान सही नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे देश के जनमानस की भावनाओं को ठेस पहुंची है। कांग्रेस नेता ने कहा कि डा. अंबेडकर का पूरी दूनिया में आदर-मान किया जाता है। देश व समाज को लेकर उनके द्वारा दिया योगदान अनदेखा नहीं किया जा सकता। महिपाल सिंह ने कहा कि देश के संविधान का अलग ही महत्व है। उन्होंने कहा कि महापुरूष चाहे कोई भी हो उनका मान-सम्मान किया जाना चाहिए।

Advertisement