सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर
संगरूर, 6 जनवरी (निस) : जिला पुलिस प्रमुख सरताज सिंह चाहल के निर्देशों के तहत जिला ट्रैफिक पुलिस संगरूर ने आज विभिन्न स्थानों पर विशेष अभियान चलाकर वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए। जिला यातायात पुलिस प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि पिछले कई दिन से प्रदेश में घना कोहरा पड़ रहा है। कोहरे के कारण अकसर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान चलाया जा रहा है ताकि जब वाहन सड़कों पर चल रहे हों तो पीछे आने वाले वाहन चालकों को इसका अंदाजा हो जाए और दुर्घटना से बचा जा सके।
पवन कुमार ने भी वाहन चालकों से वाहन चलाते समय पूरी सावधानी बरतने और धीरे-धीरे वाहन चलाने की अपील की। इस अवसर पर सहायक पुलिस अधिकारी बलविंदर सिंह, सरवन सिंह, राम प्रताप, होलदार परहत सिंह और पीएचसी मंजीत सिंह भी मौजूद रहे।