राजपुरा, 24 जनवरी (निस)आज नगर परिषद राजपुरा में भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष जसवीर नाहर और उपाध्यक्ष सुखजिंदर सुखी द्वारा एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को समर्पित जय भीम कैलेंडर 2025 का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गुरप्रीत सिंह धमोली, संयुक्त सचिव आम आदमी पार्टी पंजाब ने विशेष तौर पर पहुंच कर कैलैंडर का शुभारंभ किया। इनके अलावा शिव कुमार भूरा, कीरत सिंह सेहरा, अमित डहरा, इंदु डहरा शामिल हुए । इस कार्यक्रम में मौजूद सभी नेताओं ने अंबेडकर साहब के दिखाए रास्तों पर चलने का संकल्प भी लिया।