आप-कांग्रेस गठबंधन की उम्मीदवार प्रेमलता और भाजपा की हरप्रीत बबला में होगी टक्कर
एस.अग्निहोत्री/ हप्र
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 25 जनवरी
शहर के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के 30 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन भरे गए। आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस इस बार भी गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं। मेयर पद के लिए आप-कांग्रेस गठबंधन की संयुक्त उम्मीदवार प्रेमलता होंगी। उनका मुकाबला भाजपा की हरप्रीत कौर बबला से होगा। वहीं, सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए आप-कांग्रेस गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार जसबीर सिंह बंटी ने नामांकन दाखिल किया है। उनका मुकाबला भाजपा की बिमला दुबे से होगा। जबकि डिप्टी मेयर पद के लिए आप-कांग्रेस गठबंधन की संयुक्त उम्मीदवार तरुणा मेहता और भाजपा के लखबीर बिल्लू के बीच आमने- सामने की टक्कर होगी।
आप की मेयर पद के लिए पार्षद प्रेमलता को उम्मीदवार घोषित किए जाने पर कांग्रेस के कुछ पार्षदों में नाराजगी देखी जा गई थी। सूत्रों का कहना है कि पंजाब भवन में हुई बैठक के दौरान जब प्रेमलता के नाम की घोषणा हुई तो कांग्रेस के पार्षद और आप की एक पार्षद ने अपनी नाराजगी दिखाई थी। सूत्र बताते हैं कि आप और कांग्रेस के पार्षद एकजुट रहें, इसलिए उन्हें 30 जनवरी तक पिछले साल की तरह शहर से बाहर किसी होटल में रखा जाएगा। मेयर पद के लिए आप की छह महिला पार्षदों ने अपनी दावेदारी पेश की थी जिनमें से तीन नाम शार्टलिस्ट किए गए थे।
मेयर चुनाव के लिए इससे पहले 20 जनवरी को नामांकन भरे गए थे। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने आदेश दिए थे कि चुनाव 29 जनवरी के बाद करवाए जाएं। कोर्ट ने जब फैसला सुनाया उस समय सभी राजनीतिक दलों के नेता नामांकन दाखिल करने नगर निगम कार्यालय पहुंचे हुए थे। हाईकोर्ट का आदेश आने से पहले भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिए थे। सिर्फ आप ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया था। आप हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही थी।
गठबंधन की होगी जीत : लक्की
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एचएस लक्की ने कहा कि गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत होगी। उन्होंने कहा कि मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर गठबंधन के बनेंगे और भाजपा को चुनाव में करारी हार देखने को मिलेगी।