Two independent Councillors join AAP : संगरूर के दो निर्दलीय पार्षद आप में शामिल
04:39 AM Jan 17, 2025 IST
संगरूर, 16 जनवरी (निस) : संगरूर नगर निगम के दो निर्दलीय पार्षद आज विधायक नरिंदर कौर भराज की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। वार्ड-10 से निर्दलीय पार्षद प्रदीप कुमार पप्पू और वार्ड-22 से निर्दलीय जीते अवतार सिंह तारा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। इस मौके पर विधायक नरिंदर कौर भराज ने कहा कि इन नगर पार्षदों को पार्टी में पूरा मान-सम्मान मिलेगा। अब यहां आप पार्षदों की संख्या नौ हो गई है।
Advertisement
Advertisement