श्री श्याम एवं बाला जी संकीर्तन 16 को
04:28 AM Feb 05, 2025 IST
यमुनानगर, 4 फरवरी (हप्र)
Advertisement
श्री बाला जी श्याम सेवा समिति द्वारा 16 फरवरी को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। श्री श्याम एवं बाला जी संकीर्तन से एक दिन पहले 15 फरवरी को भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी। इसमें श्रद्धालु 101 फुट निशान लेकर स्टेशन चौक से लेकर विभिन्न भागों से होते हुए दशहरा ग्राउंड तक पहुंचेंगे। इस भव्य संकीर्तन में उज्जैन से किशन भगत, मध्य प्रदेश से शिवम् रावल, किशोरी कनिष्का, जय धमीजा और वृंदावन से भक्त भागवत प्रवचन करेंगे। मंच संचालक अनिल अनुरागी चंडीगढ़ से बाबा के भजनों का गुणगान करेंगे। इस कार्यक्रम में भूमि पूजन समाज सेवक नरेश उप्पल द्वारा किया जाएगा।
Advertisement
Advertisement