मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तिलोकेवाला गांव तैयार

05:05 AM Jan 17, 2025 IST

कालांवाली, 16 जनवरी (निस)
शहर से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव तिलोकेवाला स्थित गुरुद्वारा निर्मलसर हजारों लोगों की आस्था का केंद्र है। गुरुद्वारे में हर साल ही तरह इस बार भी 17 जनवरी को हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के अलावा देश-विदेश से साध संगत मत्था टेकने पहुंचेगी। संत मोहन सिंह मतवाला की 33वीं बरसीं पर एक माह से चल रहा विशाल धार्मिक समारोह शुक्रवार को संपन्न होगा। समारोह को लेकर गुरुद्वारा निर्मलसर के सेवादारों ने तैयारियां पूरी कर ली है। साध संगत ने गांव की हर गली-मोहल्ले की साफ-सफाई की गई है। गांव की गलियों, मुख्य सड़कों को रंग-बिरंगी लड़ियों से सजाया गया है। पंथ के झंडों, बिजली की लाइटों से बेहद सुंदर व आर्कषक रूप से सजाया गया है। कार्यक्रम में पहुंचने वाली साध संगत के लिए रहने, लंगर, चाय-पानी की व्यवस्था के साथ-साथ पार्किंग की व्यवस्था की गई है। संत बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला ने बताया कि संत मोहन सिंह मतवाला की बरसी पर जो भी सिख सच्ची श्रद्धा व लगन के साथ गुरु दरबार में आकर सेवा करता है और गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मन्नत मांगता है। वाहेगुरु उसकी हर मुराद पूरी करते है।

Advertisement

Advertisement