कालांवाली, 3 दिसंबर (निस)शहर के दादू रोड पर स्थित भट्टू कलोनी में एक परिवार यूपी में शादी समारोह में शिरकत करने गया हुआ था। पीछे से चोर मकान का ताला तोड़कर सोना-चांदी के जेवरात, नकदी सहित हजारों रुपये का सामान ले उड़े। घटना की सूचना मिलते ही कालांवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी हासिल की। चोरी हुए सामान का सही अनुमान परिवार के यूपी से लौटने के बाद ही लग पाएगा।अजय कुमार निवासी वार्ड नंबर 15 मंडी कालांवाली ने बताया कि उसके चाचा सहलाद कुमार निवासी भट्टू अपने भतीजे की शादी में परिवार सहित 18 नवंबर से यूपी में गए हुए हैं। उसके चाचा ने पड़ोसियों को पौधों को पानी डालने के लिए फोन किया तो उन्होंने देखा कि मकान के अंदर के गेट का ताला टूटा हुआ था और अंदर सारा सामान बिखरा हुआ है। उन्होंने मकान मालिक सहलाद कुमार और कालांवाली पुलिस को सूचना दी।