विवाह शगुन योजना के तहत 17 को दिये चेक
पानीपत, 16 जनवरी (वाप्र)
शहरी विधायक प्रमोद विज ने बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सामाजिक समरसता अंतर्जातीय विवाह शगुन योजना के 17 लाभार्थियों को चेक वितरित किए।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सोच है कि प्रदेश में अन्त्योदय (सेवा) विभाग द्वारा जो योजनाएं संचालित की जा रही हैं उनका लाभ पात्रों को अवश्य मिलना चाहिए। यह उनकी दूरदर्शी सोच का परिचायक है। इस अवसर पर विधायक प्रमोद विज ने कहा कि सामाजिक समरसता लाने और जातिवाद को समाप्त करने के लिए ही सरकार ने मुख्यमंत्री सामाजिक समरसता अंतर्जातीय विवाह शगुन योजना लागू की है जो सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देती है। पानीपत जिले में 1200 जोड़ों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। उन्होंने सभी युगलों को समृद्ध एवं खुशहाल जीवन जीने की शुभकामनाएं दी।ढाई लाख रुपये का मिलता है लाभविधायक प्रमोद विज ने कहा कि इस योजना का लाभ अंतर्जातीय विवाह करने वाले उन्हीं पात्रों को मिलता है जो विवाह से पूर्व ऑनलाइन पंजीकरण कराते हैं। विवाह के बाद पात्र जोड़ों को ढाई लाख रुपये की आर्थिक मदद बैंक खाते के माध्यम से दी जाती है, जिसमें सवा लाख रुपये की एफडी (फिक्स डिपाजिट) और सवा लाख रूपये पात्रों के संयुक्त बैंक खाते में डाले जाते हैं। इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी जयपाल हुडडा ने विधायक का स्वागत किया और सामाजिक न्याय, आधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अन्त्योदय (सेवा) विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।