मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विवाहिता को जहर देकर मारने का आरोप, ससुरालियों पर हत्या का केस दर्ज

05:32 AM Jan 01, 2025 IST

रेवाड़ी, 31 दिसंबर (हप्र) :  धारूहेड़ा के सेक्टर-6 में रहने वाली एक 36 वर्षीय विवाहिता को सुसरालियों द्वारा जहर देकर मार देने का आरोप लगाते हुए मृतका के पिता ने ससुरालियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करवाया है।
धारूहेड़ा सेक्टर-6 में रहने वाली विवाहिता दीपिका के गांव लीलोढ़ निवासी पिता प्रकाशवीर ने शिकायत में कहा है कि उसकी बेटी का विवाह धारूहेड़ा के प्रेम सिंह यादव के साथ हुआ था। इनके दो बच्चे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष की ओर से उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। बार-बार समझाने के बावजूद ससुरालियों के रवैये में बदलाव नहीं आया और उन्होंने 29 दिसंबर को दीपिका को जहरीला पदार्थ खिला दिया। दो दिन तक वह अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझती रही। आखिर में उसने आज दम तोड़ दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या की गई और इस हत्या में पति प्रेम सिंह यादव के साथ-साथ सास-ससुर व ननद भी शामिल हैं।
जांचकर्ता पुलिस अधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि मृतका के पिता की शिकायत पर पति सहित चार लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Advertisement

Advertisement