सोनीपत, 13 दिसंबर (हप्र)विधायक निखिल मदान ने शुक्रवार को ऋषि कॉलोनी में 88 लाख रुपये से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का नारियल तोड़कर विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ग्रैप-4 हटने से सोनीपत में विकास कार्य दोबारा से शुरू हो गए हैं, जिसका सीधा फायदा आम जनता को मिलेगा।विधायक मदान ने बताया कि उन्होंने नगर निगम पार्षद हरिप्रकाश सैनी और पार्षद मुकेश सैनी के साथ मिलकर ऋषि कॉलोनी की विभिन्न गलियों को इंटरलॉकिंग टाइल्स और सीसी से पक्का करने के कार्य का शुभारंभ किया है। इस कार्य में ऋषि कॉलोनी की मुख्य गली सहित कई अन्य ब्रांच गलियों को 88 लाख की लागत से पक्का किया जाएगा।उन्होंने बताया कि ग्रैप-4 की पाबंदियों के कारण कुछ समय के लिए विकास कार्यों को रोका गया था, लेकिन अब प्रदूषण में कमी आने के बाद ग्रैप-4 को हटा दिया गया है। अब वार्डों में तेजी से विकास कार्य कराए जाएंगे।दुकानों में आग की सूचना पर मौके पर पहुंचे विधायकबृहस्पतिवार देर रात बस स्टैंड के पास कपड़ा मार्केट के सामने राजन शूज व बेबी गारमेंट वाली दुकानों में शाॅर्ट-सर्किट के कारण आग लगने की सूचना मिलते ही विधायक निखिल मदान मौके पर पहुंचे और बचाव कार्यों का जायजा लिया। विधायक ने आग लगने की घटना में प्रभावित दुकानदारों को सांत्वना दी और हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।वरिष्ठ नागरिकों की समस्याएं सुनींविधायक निखिल मदान ने शुक्रवार को सेक्टर-14 कम्युनिटी सेंटर में वृद्धावस्था पेंशन वेरिफिकेशन कैंप में पहुंचकर वरिष्ठ नागरिकों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को सभी समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के आदेश दिए।