For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विधायक निखिल मदान ने शुरू करवाए 88 लाख के विकास कार्य

05:01 AM Dec 14, 2024 IST
विधायक निखिल मदान ने शुरू करवाए 88 लाख के विकास कार्य
सोनीपत की ऋषि कॉलोनी में विभिन्न विकास कार्यों का नारियल तोड़कर शुभारंभ करते विधायक निखिल मदान। -हप्र
Advertisement
सोनीपत, 13 दिसंबर (हप्र)विधायक निखिल मदान ने शुक्रवार को ऋषि कॉलोनी में 88 लाख रुपये से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का नारियल तोड़कर विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ग्रैप-4 हटने से सोनीपत में विकास कार्य दोबारा से शुरू हो गए हैं, जिसका सीधा फायदा आम जनता को मिलेगा।
Advertisement

विधायक मदान ने बताया कि उन्होंने नगर निगम पार्षद हरिप्रकाश सैनी और पार्षद मुकेश सैनी के साथ मिलकर ऋषि कॉलोनी की विभिन्न गलियों को इंटरलॉकिंग टाइल्स और सीसी से पक्का करने के कार्य का शुभारंभ किया है। इस कार्य में ऋषि कॉलोनी की मुख्य गली सहित कई अन्य ब्रांच गलियों को 88 लाख की लागत से पक्का किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ग्रैप-4 की पाबंदियों के कारण कुछ समय के लिए विकास कार्यों को रोका गया था, लेकिन अब प्रदूषण में कमी आने के बाद ग्रैप-4 को हटा दिया गया है। अब वार्डों में तेजी से विकास कार्य कराए जाएंगे।

Advertisement

दुकानों में आग की सूचना पर मौके पर पहुंचे विधायक

बृहस्पतिवार देर रात बस स्टैंड के पास कपड़ा मार्केट के सामने राजन शूज व बेबी गारमेंट वाली दुकानों में शाॅर्ट-सर्किट के कारण आग लगने की सूचना मिलते ही विधायक निखिल मदान मौके पर पहुंचे और बचाव कार्यों का जायजा लिया। विधायक ने आग लगने की घटना में प्रभावित दुकानदारों को सांत्वना दी और हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

वरिष्ठ नागरिकों की समस्याएं सुनीं

विधायक निखिल मदान ने शुक्रवार को सेक्टर-14 कम्युनिटी सेंटर में वृद्धावस्था पेंशन वेरिफिकेशन कैंप में पहुंचकर वरिष्ठ नागरिकों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को सभी समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के आदेश दिए।

Advertisement
Advertisement