For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विधायक ने पंचायत प्रतिनिधियों, सरपंचों, अधिकाारियों संग की बैठक

10:38 AM Nov 12, 2024 IST
विधायक ने पंचायत प्रतिनिधियों  सरपंचों  अधिकाारियों संग की बैठक
रेवाड़ी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सोमवार को अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते विधायक लक्ष्मण सिंह यादव। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 11 नवंबर (हप्र)
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा है कि ग्रामीण विकास सरकार की प्राथमिकता है। अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि बेहतर तालमेल से गांवों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार से समाधान कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने चेताया कि विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही व कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव सोमवार को गढ़ी बोलनी रोड़ स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में रेवाड़ी के विकास को लेकर ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, सरपंचों तथा पंचायत विभाग के अधिकाारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। विधायक ने सरपंचों व पंचायत प्रतिनिधियों की मांगों व समस्याओं को भी सुना तथा क्रमबद्ध तरीके से उनका जल्द समाधान कराने की बात कही। इस मौके पर डीडीपीओ नरेंद्र सारवान, बीडीपीओ कविता, एक्सईएन नरेंद्र गूलिया, रेवाड़ी खंड सरपंच एसोसिएशन प्रधान जैकी, रेवाड़ी ब्लॉक समिति चेयरमैन रविंद्र खोला समेत अनेकों गांवों के सरपंच व अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार प्रत्येक वर्ग का चहुंमुखी विकास कराने को कटिबद्ध है। असली हरियाणा हमारे गांवों में बसता है। इसलिए ग्रामीण विकास का सरकार पर विशेष फोकस है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि गांवों में भी शहरों जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो। उन्होंने सरपंचों व पंचायत प्रतिनिधियों से भी आह्वान किया कि वे तमाम मतभेदों को भुलाकर गांवों के विकास में अपना योगदान दें। विधायक ने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बेहतर तालमेल बिठाकर तय समय सीमा में विकास कार्यों को कराना सुनिश्चित करें।

Advertisement

Advertisement
Advertisement