सोनीपत, 14 जनवरी (हप्र) विधायक पवन खरखौदा ने मंगलवार को खरखौदा के सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण करते हुए वहां मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की बारीकी से जांच की। इस दौरान उन्होंने हाजिरी रजिस्टर चैक करते हुए अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों व अन्य कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे समय पर अस्पताल में आए और छुट्टी के बाद ही अस्पताल से जाएं।इस दौरान उन्होंने अस्पताल में इलाज के लिए आए लोगों से बातचीत करते हुए अस्पताल स्टॉफ को निर्देश दिए कि मरीजों को सुविधाएं आसानी से उपलब्ध करवाएं और उनके साथ अच्छा व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी वे किसी भी समय अस्पताल का निरीक्षण कर सकते हैं इसलिए अगर कहीं भी कोई कमी पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर अस्पताल में किसी सुविधा या मशीन की जरूरत है तो एसएमओ सीधा उन्हें बताएं, तुरंत उस सुविधा को उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा।इस मौके पर डॉ. धीरज, डॉ. नवीन, मोहित, गौरव अग्रवाल, नरेंद्र जांगड़ा, जयपाल राणा, दीपक जांगड़ा, सुशील पाराशर तथा पवन शर्मा सहित अस्पताल का स्टॉफ मौजूद रहा।