विधायकों को मिलेंगे लैपटॉप-प्रिंटर हारट्रोन से मांगा गैजेट्स का ब्यौरा
चंडीगढ़, 19 दिसंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा के सभी नब्बे विधायकों को जल्द ही लैपटॉप और प्रिंटर मिलेंगे। विधानसभा द्वारा यह सुविधा विधायकों को दी जाएगी। स्पीकर हरविन्द्र कल्याण ने हारट्रोन से लैपटॉप, टैब व प्रिंटर के साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को लेकर ब्यौरा मांगा है। हारट्रोन अधिकारियों को कहा गया है कि लेटस्ट मॉडल के लैपटॉप, टैब व प्रिंटर का विवरण लेकर भेजा जाए। इसके बाद तय किया जाएगा कि विधायकों को कौन सी कंपनी के और किस मॉडल के लैपटॉप व प्रिंटर दिए जाएंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर तथा पूर्व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता के कार्यकाल के दौरान ही हरियाणा विधानसभा को ई-विधानसभा किया जा चुका है। हरियाणा विधानसभा अब पेपरलैस है। मनोहर लाल के कार्यकाल के दौरान ही सभी विधायकों को टैब भी मुहैया करवाए गए थे। हालांकि विधायकों को लैपटॉप देने की शुरुआत पूर्व की हुड्डा सरकार के समय में हुई थी। इसके बाद भाजपा सरकार ने इसे जारी रखा।
इतना ही नहीं, मनोहर सरकार के समय विधायकों को वाई-फाई प्रिंटर भी देने का निर्णय लिया गया। विधायकों को लैपटॉप व प्रिंटर हर पांच वर्ष में एक बार दिया जाता है। सरकार लैपटॉप और प्रिंटर की लाइफ भी इतना ही मानती है। ऐसे में इस बार भी सभी नब्बे विधायकों को यह सुविधा दी जाएगी।
बृहस्पतिवार को स्पीकर हरविन्द्र कल्याण ने विधानसभा सचिवालय में स्थापित नेवा सेवा केंद्र पहुंच ई-विधान की कार्यप्रणाली की बारीकियां समझी। इस दौरान उन्होंने हारट्रोन के एमडी जे़ गणेशन व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर लैपटॉप व प्रिंटर को लेकर जानकारी ली।
इस मौके पर स्पीकर ने बताया कि सभी विधायकों को नेवा कार्यप्रणाली की बारीकियों से अवगत करवाने के लिए प्रशिक्षण की योजना भी बना ली है। यह प्रशिक्षण बजट सत्र से पहले होगा। उन्होंने दूसरे राज्यों में नेवा क्रियान्वयन की भी जानकारी मांगी है। अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी राज्यों की श्रेष्ठ व्यवस्थाओं का अध्ययन करें और अगर वहां हमसे बेहतर प्रयोग हो रहे हो तो उन्हें भी अमल में लाएं।