For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

किसान नेता डल्लेवाल के समर्थन में किसानों ने की भूख-हड़ताल

10:21 AM Dec 20, 2024 IST
किसान नेता डल्लेवाल के समर्थन में किसानों ने की भूख हड़ताल
नारनौंद उपमंडल परिसर में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में भूख हड़ताल पर बैठे किसान। -निस
Advertisement

नारनौंद ,19 दिसंबर (निस)
13 सूत्रीय मांगों व खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के समर्थन में नारनौंद के किसानों ने वीरवार को उपमंडल परिसर में एक दिवसीय भूख हड़ताल की। इस दौरान किसानों ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इसके बाद किसानों ने नारनौंद के एसडीएम मोहित मेहराना को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौपा। शाम 5 बजे भूख हड़ताल खत्म होगी। किसान बलवान लोहान, बजे सिंह, सतबीर पेटवाड़, शीलू लोहान, फूलकुमार पेटवाड़, विनोद उर्फ जंगी, मास्टर सतबीर लोहान, दिनेश ब्यास, सुनील इत्यादि ने कहा कि देश का किसान पिछले 10 महीने से सड़को पर आंदोलनरत है। उनके लोकतान्त्रिक आंदोलन को दबाने के लिए सरकार गैर संविधानिक तरिके से ज्यात्तियां कर रही है। इसी आंदोलन में पिछले 25 दिन से 74 वर्षीय कैंसर पिड़ित किसान नेता सरदार जगजीत सिंह दल्लेवाल आमरन अनसन पर बैठे हुए है। डॉक्टरों के अनुसार उनका स्वास्थ्य दिन प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है और किसान मजबूरी में इस सर्दी में सड़कों पर सोने के लिए मजबूर हैं। किसान 13 फरवरी से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। हरियाणा-पंजाब के किसान एक है। उनकी मांग है कि किसानों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सहित सभी मांगों को जल्द पूरा किया जाए। इस अवसर पर भीम सिंह, रामनिवास, सत्यवान, सुरेन्द्र लोहान, कृष्ण, बारु राम, राममेहर, रामदिया, सतपाल, वजीर सिंह, रमेश, महेन्द्र पेटवाड़, दलबीर, शमशेर, देवेन्द्र इत्यादि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement