मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वाजपेयी ने समाज को नयी दिशा दिखाई : सेठी

07:39 AM Dec 26, 2024 IST
जगाधरी में सेठी इलेक्ट्राॅनिक पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धासुमन अर्पित करते भाजपा कार्यकर्ता। -हप्र

जगाधरी (हप्र)

Advertisement

बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी का सौवां जन्म दिवस बूडिया गेट जगाधरी पर श्रद्धा से मनाया गया। भाजपा के जिला मंत्री हरमींद्र सिंह सेठी ने कार्यकर्ताओं के साथ स्व. वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर सेठी ने कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन बेदाग रहा। उन्होंने सिद्धांतों पर आधारित राजनीति की। हरमींद्र सेठी ने कहा कि विरोधी भी वाजपेयी जी की कार्यशैली के कायल थे। वाजपेयी ने समाज को नयी राह दिखाई। उन्होंने कहा कि आज स्व. वाजपेयी के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है। हरमींद्र सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार स्व. वाजपेयी की सोच के अनुसार काम कर रही है। इस अवसर पर बलराम सेठी, जयसिंह सैनी, पालाराम, योगेश सेठी, परमजीत सिंह सेठी, रोबिन सैनी, गुरनूर सिंह सेठी, जतिन कुमार, सुंदरलाल, सत्यानंद आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement