वक्फ विधेयक : आप विधायक अमानतुल्लाह भी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
नयी दिल्ली, 5 अप्रैल (एजेंसी)
आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। खान ने अपनी याचिका में अनुरोध किया है कि इस विधेयक को असंवैधानिक और संविधान के अनुच्छेद 14, 15, 21, 25, 26, 29, 30 और 300-ए का उल्लंघन करने वाला घोषित करते हुए रद्द करने का निर्देश दिया जाए।
याचिका में कहा गया है कि यह विधेयक मुसलमानों की धार्मिक और सांस्कृतिक स्वायत्तता को कमतर करता है, यह मनमाने ढंग से कार्यकारी हस्तक्षेप को सक्षम बनाता है और अपने धार्मिक तथा धर्मार्थ संस्थानों का प्रबंधन करने के अल्पसंख्यक अधिकारों को कमजोर करता है। इस बीच एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।
संघ की नजर अब ईसाइयों की भूमि पर : राहुल
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नजर वक्फ के बाद अब ईसाई समुदाय की भूमि पर पड़ गई है। उन्होंने कहा कि संविधान रूपी ढाल से ही सबकी रक्षा की जा सकती है।