डेरा केस : पंचकूला मामले में 29 बरी
पंचकूला, 12 अप्रैल (ट्रिन्यू)
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को बलात्कार के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद 2017 में पंचकूला में हुए दंगों से संबंधित एक मामले में यहां की एक स्थानीय अदालत ने 29 लोगों को बरी कर दिया है। दंगों में 40 से ज़्यादा लोग मारे गए थे और पंचकूला में कुल 152 मामले दर्ज किए गए थे, लेकिन अभी तक किसी को सज़ा नहीं हुई है। मौजूदा मामले में सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के असिस्टेंट कमांडेंट संतोष पंडित की शिकायत पर 26 अगस्त को एफआईआर दर्ज की गई थी। शिकायत के मुताबिक, एसएसबी के 40 जवान कानून-व्यवस्था की ड्यूटी पर सेक्टर-2 स्थित हैफेड चौक पर मौजूद थे। राम रहीम के समर्थकों की भीड़ को नियंत्रित करते समय उन पर हमला किया गया, जिससे सात जवान घायल हो गए।
वर्ष 2019 में आरोपियों के खिलाफ दंगा, आपराधिक धमकी, लोक सेवक पर हमला, सीआरपीसी की धारा 144 का उल्लंघन, आपराधिक साजिश और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान से बचाव अधिनियम के तहत आरोप तय किए गए थे। पंचकूला के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अजय कुमार ने कहा,’इनमें से किसी भी गवाह ने आरोपियों की पहचान, हमलावरों या 25 अगस्त, 2017 को कोई तोड़फोड़ या आगजनी करने वाले व्यक्ति के रूप में नहीं की।’