मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लोदीमाजरा में फैक्टरी में आग, करोड़ों की मशीनरी जलकर राख

04:14 AM Jan 11, 2025 IST
लोदीमाजरा में फैक्टरी में आग।-निस
बीबीएन, 10 जनवरी (निस)
Advertisement

बद् ​दी के लोदीमाजरा में क्रिटिकल केयर इंजेक्शन व टेबलेट बनाने वाला उद्योग सामर्थ लाइफ सांइस जलकर राख हो गया है। इस उद्योग के अंदर मौजूद इंजेक्शन व टेबलेट तैयार करने वाली की करोड़ों की मशीनरी जलकर राख हो गई है। दवा उद्योग प्रबंधकों का कहना है कि कंपनी शत प्रतिशत खत्म हो गई है। पिछले 12 घंटों से उद्योग के अंदर आग लगी हुई थी। बता दें कि यह मामला शुक्रवार सुबह तड़के करीब 4 बजे का है। उद्योग से करीब दो बजे एक शिफ्ट काम खत्म हुई थी और अगली शिफ्ट के करीब 40 कर्मचारी वहां काम पर आ गए थे। करीब 3:50 बजे उद्योग के अंदर छोटा सा शार्ट सर्किट हुआ। उसके बाद उद्योग में अंधेरा छा गया और सारे उद्योग परिसर में सायरन बजना शुरू हो गया। उद्योग के अंदर से धुआं निकलना शुरू हुआ। सिक्याेरिटी ने आग के खतरे को भांप लिया और देखते ही देखते सारा उद्योग धुएं और धुंध के आगोश में आ गया। आग बुझाने के लिए बद्​दी, नालागढ़ व वर्धमान सहित अन्य स्थानों से भी फायर के वाहनों की मदद ली जा रही है।

Advertisement
Advertisement