रेवाड़ी, 16 जनवरी (हप्र) गुरुवार की सुबह 6 बजे रेवाड़ी में दो जगहों पर पड़ी आयकर विभाग की रेड से हडक़ंप मच गया। अनेक गाडिय़ों में सवार होकर आये आयकर विभाग की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। टीमें नगर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित बीएमजी एलीगेंट सिटी स्थित एक फ्लैट पर व रेवाड़ी के गांव बेरली पहुंची। उनके साथ बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस भी थी।बता दें कि एक विख्यात म्यूजिक कंपनी के मालिक व गांव बेरली के राव इंद्रजीत सिंह एलीगेंट सिटी के फ्लैट में रहते हैं और उनके भाई किशनपाल उर्फ रिंकू गांव बेरली के सरपंच हैं। राव इन्द्रजीत का गुरुग्राम में भी आवास है। आज सुबह उनके फ्लैट व गांव में आयकर विभाग की टीमें पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि यह रेड किस संदर्भ में की गई है। लेकिन माना जा रहा है कि व्यवसाय की जांच पड़ताल को लेकर यह रेड की गई है। इस मौके पर उक्त दोनों स्थानों पर खुफिया विभाग के अधिकारी व स्थानीय पुलिस मौजूद रही।