सोनीपत, 16 जनवरी (हप्र)पूर्ण मूर्ति कैंपस के चेयरमैन डॉ. विजयपाल नैन ने कहा कि तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा से ही छात्रों का सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी की समस्या को हल करने के लिए तकनीकी शिक्षा अहम है। डॉ. नैन संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में दीनबंधु छोटूराम विज्ञान व प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल की सेमेस्टर परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने के बाद उनका मार्गदर्शन कर रहे थे। उन्होंने विश्वविद्यालय व कॉलेज टॉपरों को फूलमालाओं से सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने बताया कि बीटेक एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा में अनीश सिंह ने 8.48 सीजीपीए अंक व चौथे सेमेस्टर में तापस गंगवार 8.35 सीजीपीए अंक लेकर विवि. टॉपर बने। इसके अलावा कॉलेज टॉपरों का ब्योरा भी दिया।